Special Train: इन राज्यों में दौड़ रही हैं स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

उत्तर रेलवे ने 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक 5 बड़े राज्यों में ट्रेनें दौड़ाने का फैसला किया है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और असम का नाम शामिल है। दिवाली स्पेशल और छठ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट काफी लंबी है। इस फेहरिस्त में 2 वंदे भारत और 1 तेजस एक्सप्रेस का नाम मौजूद है।
 
Special Train

Photo Credit: jagruk youth news

Highlights

उत्तर रेलवे ने 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक 5 बड़े राज्यों में ट्रेनें दौड़ाने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और असम का नाम शामिल है।

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Oct 28, 2024, Written By: Sunil Singh, Special Train:  रेलवे ने पूरे देश में 7000 से ज्यादा ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसमें 3000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, जो पूरे देश के अलग-अलग कोनों के चक्कर लगाएंगी। खासकर उत्तर भारत में कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा चुकी है।

2 वंदे भारत 1 तेजस एक्सप्रेस


उत्तर रेलवे ने 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक 5 बड़े राज्यों में ट्रेनें दौड़ाने का फैसला किया है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और असम का नाम शामिल है। दिवाली स्पेशल और छठ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट काफी लंबी है। इस फेहरिस्त में 2 वंदे भारत और 1 तेजस एक्सप्रेस का नाम मौजूद है।

ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम
02393/02394 पटना-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल
03346/03345 मोकामा-किऊल पैसेंजर स्पेशल
03322/03321 जगीर-तिलैया-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल
03313/03314 राजेंद्रनगर-गया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल
03266/03265 राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल
03655/ 03656 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल
01661/01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति पूजा स्पेशल
01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल
08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया पूजा स्पेशल
03629/03630 तिलैया-दानापुर पैसेंजर
03273 देवघर-पटना मेमू पैसेंजर
03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर
06085/06086 र्नाकुलम-पटना स्पेशल
03201/03202 राजगीर-पटना स्पेशल
03206/03205 पटना-किऊल स्पेशल
02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03257/03258 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल
03215/03216 पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल
09493/09494 अहमदाबाद-पटना स्पेशल
09417/09418 हमदाबाद-दानापुर स्पेशल
09025/09026 वलसाड-दानापुर स्पेश
09405/09406 साबरमती-पटना स्पेशल
09343/09344 डॉ. आंबेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल
09045/09046 उधना-पटना स्पेशल


पहली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच चल रही है और दूसरी ट्रेन लखनऊ से छपरा के बीच चक्कर लगा रही है। दिवाली के बाद छठ पूजा को लेकर बिहार जाने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। यही वजह है कि नई दिल्ली से पटना के बीच तेजस एक्सप्रेस भी दौड़ रही है।


पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 100 स्पेशल ट्रेनें


दिवाली और छठ के मौके पर पूर्व मध्य रेलवे ने 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दे दी है। वहीं अब नई दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात के लिए 15 जोड़ी अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।


 


 

From Around the web