अलीगढ़ के इस प्रत्याशी ने पहन ली चप्पलों की माला, वजह जानकर रहे जायेंगे हैरान

अलीगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सरकारी सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध न करने के विरोध में लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव चप्पलों की माला डालकर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

 
Aligarh Lok Sabha Seat Slipper Symbol Candidate

अलीगढ़।  एक प्रत्याशी चप्पलों की माला पहन चुनावी कैंपेन करने उतरा। प्रत्याशी का नाम पंडित केशव देव है। वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अलीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव में खड़े हुए हैं। केशव देव खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताते हैं।

इससे पहले वे विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उस समय उन्होंने जूते की माला पहनकर चुनाव प्रचार किया था। केशव देव ने मंगलवार को बताया कि चुनाव आयोग ने उनको चप्पल चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। इसलिए वे लोगों को ध्यान खींचने के लिए इस बार चप्पल की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। केशव देव प्रशासनिक कार्यालय के सामने धरने पर भी बैठे। उन्होंने प्रशासन ने चुनाव में अभियान चलाने के लिए पर्याप्त मदद की गुहार लगाई।

अलीगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सरकारी सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध न करने के विरोध में लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव चप्पलों की माला डालकर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

जिला प्रशासन की ओर से सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं करने पर दोनों प्रत्याशियों ने धरना जारी रखने की चेतावनी भी दी। बाद में अधिकारियों की ओर से आई कार्ड और वाहन पास बनाने का आश्वासन देने पर एक घंटे बाद वे धरने से उठे।

From Around the web