देश को गरीबी और भ्रष्टाचार से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है : PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, आज मैं अलीगढ़ के अपने भाई बहनों से हाथरस की जनता से फिर एक बार प्रार्थना करने आया हूं, आपका आशीर्वाद लेने आया हूं, मेरी आपसे प्रार्थना ये है कि अच्छे भविष्य की, विकसित भारत की चाबी आपके पास ही है. अब देश को गरीबी से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है. अब देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है. अब देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है.

 
pm-modi-aligarh-rally-news

Aligarh News: अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इसी मैदान में मुझे कई बार अलीगढ़ के लोगों से मिलने का अवसर मिला है, पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था. तब मैंने आप सबको अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्ट्री में ताला लगा दीजिए, आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिल रही.

पीएम मोदी ने कहा कि, आज मैं अलीगढ़ के अपने भाई बहनों से हाथरस की जनता से फिर एक बार प्रार्थना करने आया हूं, आपका आशीर्वाद लेने आया हूं, मेरी आपसे प्रार्थना ये है कि अच्छे भविष्य की, विकसित भारत की चाबी आपके पास ही है. अब देश को गरीबी से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है. अब देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह से मुक्त करने का समय आ गया है. अब देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है.


पीएम मोदी ने कहा कि इस बार अलीगढ़ में 26 अप्रैल को और हाथरस में 7 मई को मतदान है. पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ फसल की कटाई का समय है, शादी ब्याह का भी समय है गर्मी तो पूछो मत सबकुछ है लेकिन देश से बढ़कर कुछ नहीं होता, देश का इतना महत्वपूर्ण चुनाव है, हमें सारे काम छोड़कर वोट करना चाहिए.

सुबह सुबह वोट करना जरूरी है. आपके एक एक वोट का बहुत महत्व है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले आए दिन बॉर्डर पर बम गोले चलते थे गोलियां चलती थीं. आए दिन हमारे वीर सपूत शहीद होते थे. तिरंगे में लपेटकर उनके शव घर पहुंचते थे. आज ये सब बंद हो गया.

From Around the web