UP: एक लाख का ईनामी गैंगस्टर विनोद उपाध्याय मुठभेड़ में ढेर
Gorakhpur gangster Vinod Upadhyay: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने खूंखार अपराधी और शार्प शूटर विनोद उपाध्याय को एक मुठभेड़ में मार गिराया है. गोरखपुर के रहने वाले विनोद कुमार उपाध्याय पर पुलिस ने एक लाख रुपए का ईनाम रखा था.
विनोद कुमार उपाध्याय का गोरखपुर और आसपास के जिले में काफी खौफ था. यह एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता मानी जा रही है. आपको बता दें कि विनोद उपाध्याय लखनऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर, व बस्ती समेत कई जिलों में हत्या समेत कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. विनोद लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.
डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह की टीम ने लीड किया
विनोद उपाध्याय का एनकाउंटर एसटीएफ हेडक्वार्टर के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह की टीम ने लीड किया है. गैंगस्टर विनोद उपाध्याय के खिलाफ 35 केस दर्ज थे, जिनमें से उसको किसी में भी सजा नहीं मिली थी. जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार तड़के एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर उसको घेर लिया. एसटीएफ ने विनोद से सरेंडर करने को कहा लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. इस दौरान पुलिस की गोली उसको लग गई. पुलिस ने विनोद को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई.