UP News : रोडवेज बस और ट्रैक्टर की टक्कर में 5 लोगों की मौत

सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज इलाके में रविवार देर रात यूपी रोडवेज की बस से ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11.15 बजे सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान ढालने वाले सात मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे जिसे प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई।

 
up news

Photo Credit: ani

जौनपुर। सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज इलाके में रविवार देर रात यूपी रोडवेज की बस से ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11.15 बजे सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान ढालने वाले सात मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे जिसे प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई।


हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल


टैक्टर ट्राली पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे की तस्वीरें देखने से पता चल रहा है कि तेज रफ्तार में थी।


छत ढालने गए थे मजदूर


बताया जा रहा है कि तोहफापुर गांव में रविवार को छत ढलाई करने के लिए इलाके के ही अलीशाहपुर गांव के कुछ मजदूर गए थे। ढलाई का काम पूरा होने के बाद मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर समाधगंज हाइवे पर चढ़ा प्रयागराज की ओर से आ रही बस ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतकों की पहचान नीरज, राजेश, संग्राम, चाईं, अतुल और गोविंद के रूप में की गई है। सभी मृतक अलीशाहपुर और वीरपालपुर के रहने वाले थे। 

ANI 

From Around the web