UP News, जीजा सहित दो प्रेमी के इश्क में थी पागल तीसरे के चक्कर में हुई खौफनाक वारदात

UP News: पिछले दिनों गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की डब्लू सोसायटी में रहने वाले 35 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर तरुण पवार अचानक लापता हो गया.
 
up news

Photo Credit:

UP News: पिछले दिनों गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की डब्लू सोसायटी में रहने वाले 35 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर तरुण पवार अचानक लापता हो गया. पिता ने पुलिस में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. पहले तो परिवार को लगा कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. मगर जब पुलिस जांच में जुटी तो सच जानकर वह भी हैरान रह गई.

दरअसल तरुण की इतनी क्रूर तरीके से हत्या की गई कि उसका शव भी पूरी तरह से पुलिस को नहीं मिल पाया है. पहले हत्यारों ने उसको कई घंटे तक पीटा और फिर जब वह बेहोश हो गया तो उसका गला दबाकर उसे मार डाला. फिर शव के कई टुकड़े किए और सिर, टांगें और हाथ अलग-अलग नहर में फेंक दिए गए. 


दरअसल तरुण की हत्या की योजना अंजली के प्रेमी, अंजली के जीजा, प्रेमी के दोस्तों ने मिलकर बनाई. सबसे पहले इंटीरियर के काम के बहाने उसे बुलाया गया. इसके लिए नए नंबर का इस्तेमाल किया गया और फिर उसे नष्ट कर दिया. फिर वहां उसे एक घर ले गए और वहां पहले से ही मौजूद हत्यारों ने उसे पहले खूब पीटा और फिर मार डाला.

साजिश के तहत आरोपियों ने तरुण को मोरटा इलाके के एक कमरे पर बुलाया. यहां पहले से ही हत्यारे युवक जीते, अंकुर, दीपांशु और अंकित मौजूद थे. यहां पहले उसकी हत्या की गई. इस दौरान अंजली भी मौजूद थी. वह भी तरुण की हत्या होते हुए देखती रही. फिर उसकी कार को अस्पताल की पार्किंग में खड़ा कर दिया. फिर शव के कई टुकड़े करके उसे बुलंदशहर के करीब अलग-अलग नहरों में फेंक दिया.


हत्या की वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल तरुण जिस अंजली के प्यार में पड़ चुका था, उसके संबंध अपने खुद के जीजा से थे. इसी के साथ उसके संबंध एक आरोपी पवन के साथ भी थे. तरुण भी अंजली को प्यार करता था. लेकिन ये बात उसके जीजा और प्रेमी पवन को पसंद नहीं थी. इसको लेकर ही अंजली के जीजा और प्रेमी पवन ने अंजली को लेकर ही तरुण को ही मारने की योजना बना डाली. अंजली ने एक बार भी तरुण को बचाने की कोशिश नहीं की और अपने सामने ही तरुण को मरता देखती रही.


इस पूरे मामले को लेकर (डीसीपी सिटी) गाजियाबाद, राजेश कुमार सिंह ने बताया,  तरुण की तलाश पुलिस कर रही थी. सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से कुछ लोगों को पकड़ा गया. फिर सारी वारदात खुलकर सामने आ गई. युवक के शव के 3 टुकड़े किए गए. अभी तक पैर ही बरामद किया गया है. डीएनए टेस्ट भी किया जाएगा. मुख्य आरोपी पवन, उसके अन्य साथी वंश और अंजलि को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार चल रहे 6 अन्य आरोपी दीपांशु, अक्षय, जीते, अंकुर, मनोज और अंकित की तलाश की जा रही है.

From Around the web