Weather Forecast Today: आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

Weather Forecast Today: भारत में मॉनसून आ चुका है। 22 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में कुछ राज्यों में ही बारिश में कमी देखने को मिल रही है। तमिलनाडु, पश्चिम मध्य प्रदेश में 17 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
 
Weather Update

Photo Credit:

Weather Forecast Today: देश के अलग-अलग राज्यों में खूब बारिश देखने को मिल रही है। वहीं दिल्ली में हालात बिल्कुल अलग है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों में प्रायद्वीपीय और मध्य भारत में मॉनसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई है। इस कारण अलग-अलग राज्यों में खूब बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो 17 और 18 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है। उसके बाद 19 जुलाई से 22 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 

Weather Forecast Today: कहां होगी बारिश, कहां जारी हुई चेतावनी?


भारत में मॉनसून आ चुका है। 22 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में कुछ राज्यों में ही बारिश में कमी देखने को मिल रही है। तमिलनाडु, पश्चिम मध्य प्रदेश में 17 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

IMD Weather Forecast

तमिलनाडु में भारी बारिश, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 17 से 18 जून के बीच हल्की और छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में 17 से 20 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Weather Forecast Today: मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?


वहीं 19 जुलाई से 20 जुलाई तक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, असम, मेघालय, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गंगा के मैदान पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 18 से 20 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है।

Weather Forecast

मेघालय, असम, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तर प्रदेश में 20 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अगर मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां 17 जुलाई को मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

From Around the web