इन जिलों का बदलेगा मौसम, जानें कहां-कहां है बारिश का अलर्ट
नई दिल्लीः Weather Update: उत्तर और दक्षिण भारत में बारिश होगी, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों पर बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के लंबे असर के बाद आखिरकार अब मौसम में बदलाव देखने वाला है. मौसम विभाग ने मध्य भारत के राज्यों में बड़ा असर दिखने वाला है. देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं. सोमवार और मंगलवार को हल्की बरसात हो सकती है. अभी भी रात के वक्त हल्की ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है.
तूफान और आले गिरने की चेतावनी दी गई
मध्य भारत के राज्यों में 26 और 27 फरवरी को बरसात, आंधी तूफान और आले गिरने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी देखने को मिलेगा. यह उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर 29 फरवरी से दस्तक देने जा रहा है. ये उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर 29 फरवरी से दस्तक देगा. इसकी वजह से मार्च से चार मार्च तक बारिश होने के आसार बने हुए हैं. अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है. इसके साथ ओडिशा में भारी बरसात हुई है. इसकी वजह से वातावरण में हल्की ठंड होने के आसार हैं.
हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई
उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, झारखंड आदि राज्यों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 26 फरवरी को बरसात और बर्फबारी संभव है. वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बरसात की संभावना बनी हुई है. इसके साथ अरुणाचल प्रदेश में अगले छह से सात दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं 25, 28 और 29 फरवरी को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी बारिश होने की संभावना है.