Bahraich हिंसा में मारे गए रामगोपाल की पत्नी ने CM से मांगा इंसाफ कहा आरोपियों का हो एनकाउंटर
Jagruk Youth News, 15 october 2024 : Bahraich News : CM योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजन CM योगी से मिलने लखनऊ पहुंचे। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें आरोपियों का एनकांउटर चाहिए। मृतक की पत्नी ने कहा कि जैसे मेरे पति को मारा, वैसे ही उन्हें भी मारा जाए। हमारी सीएम से यही मांग है। हमें उनसे और कुछ नहीं चाहिए।
रामगोपाल मिश्रा के पिता ने कहा कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। पूरा परिवार उजड़ गया है। जिन लोगों ने उसे मारा है, उन्हें सजा दी जाए। हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। बता दें कि सीएम योगी ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया है।
हमें खून के बदले खून चाहिए
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामगोपाल की पत्नी ने कहा कि हमें तो खून के बदले खून चाहिए। हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। जब तक उनका खून नहीं बहेगा, हम संतुष्ट नहीं होंगे। रामगोपाल की मां ने कहा कि मेरा बेटा तो चला गया, अब हम क्या करेंगे? हमें तो बस न्याय चाहिए। जैसे बेटे को मारा, वैसी सजा उनको मिले। हम पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं हैं। रामगोपाल के भाई ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से यह सब कुछ हुआ है। मैं वहीं मौजूद था, जब हत्या हुई। हमें दोषियों का एनकाउंटर चाहिए।
बहराइच में क्या हुआ था?
बता दें कि रविवार शाम को हरदी थाने के रहुआ मंसूर गांव में रामगोपाल मिश्रा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए आगे चल रहा था। इस दौरान जब जुलूस मोहल्ले से गुजरा तो नारेबाजी और डीजे को लेकर दो समुदाय में बहस हो गई। इसके बाद पत्थरबाजी हुई और फायरिंग हुई। इस घटना में दो युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें बाद में हाॅस्पिटल ले जाया गया। हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान युवक रामगोपाल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य का इलाज अभी भी चल रहा है।
Edited By Bhoodev Bhagalia