Winter Holidays : इन राज्यों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
Winter Holidays : नई दिल्ली। देश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश के प्रभाव से मैदानी राज्यों में जहां शीतलहर चल रही हैं, वहीं टेंपरेचर में भी तेजी के साथ गिरावट आई है. यही वजह है कि लोगों को सर्दी बचाव के लिए गर्म कपड़ों में लिपटा देखा जा सकता है. मौसम में बढ़ी ठंडक को देखते हुए दिल्ली और यूपी के बाद अब हरियाणा के स्कूलों में भी विंटर वेकशन का ऐलान कर दिया गया है. हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 01 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.
पंजाब के सभी स्कूलों में 24 से सर्दियों की छुट्टियां
हरियाणा के साथ पड़ोसी राज्य पंजाब में भी सर्दियों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में सर्दियों के मौसम को देखते हुए 24 से 31 दिसंबर तक छुट्टियां की जा रही हैं।
2024 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी
हरियाणा सरकार ने साल 2024 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत प्रदेश के कर्मचारियों को 127 छुट्टियां मिल सकेंगी। इनमें 52 रविवार और 52 शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा, 14 ऐच्छिक अवकाशों में से कर्मचारी तीन अवकाश ले सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिसूचना जारी की है।हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों का एलान, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
हरियाणा में स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों का एलान कर दिया गया है। एक जनवरी से 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।
एक जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित
हरियाणा में विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि राज्य के सभी सरकार व गैर सरकारी स्कूलों में एक जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है. दिनांक 16 जनवरी 2024 से स्कूल फिर से खोले जाएंगे. इससे पहले दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जनवरी के फर्स्ट वीक से ही विंटर वेकेशन की घोषणा की. यह घोषणा सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्कूलों पर लागू होंगी. ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली में एक जनवरी से 6 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूलों में फिजिकल क्लासेस का आयोजन नहीं किया जाएगा. जबकि 7 जनवरी को संडे होने के कारण अवकाश रहेगा और स्कूलों में रेगुलर क्लासेस 8 जनवरी से लग पाएंगी. दिल्ली में आमतौर पर विंटर वेकेशन के चलते आमतौर पर 15 दिन का अवकाश रहता है. लेकिन नवंबर में वायु पॉल्यूशन की वजह से स्कूलों को 9 से 18 तारीख तक बंद रखा गया था. इस दौरान दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने विंटर वेकेशन को कम करने का फैसला लिया था.
उत्तर प्रदेश के परिषतीय स्कूलों में विंटर वैकेशन
तापमान में तेजी से आ रही गिरावट के देखते हुए उत्तर प्रदेश के परिषतीय स्कूलों में विंटर वैकेशन यानी सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इस बार विंटर वैकेशन 15 दिन का होगा. इस बार विंटर वैकेशन 25 दिसंबर से शुरु होंगी. विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जाड़ों कि छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेंगी.