मिशन रोजगार के तहत CM ने 518 उम्मीदवारों को बांटे नियुक्ति पत्र
चंडीगढ़ः मिशन रोजगार प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों के 518 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने के लिए पहुंचे हैं। इस मौके पर सी.एम. मान ने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्हें ये नसीहत दी कि जब वे कुर्सी पर बैठें तो किसी से एक रुपए की भी रिश्वत न लें। उन्होंने कहा कि यदि वे यहां तक बिना किसी रिश्वत व सिफारिश पर पहुंचे हैं तो नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी ईमानदार रहें। उन्होंने पंजाब की युवा पीढ़ी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अच्छे नंबर लाएंगे तो पंजाब की आप सरकार उन्हें नौकरी के अवसर जरूर देगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवान नौकरियां मांगने वाले नहीं देने वाले बनें। पहले नौकरियां सिफारिश से मिलती थीं लेकिन अब उनकी काबीलियत के कारण मिलती हैं।
इस मौके पर सी.एम. मान ने पंजाब की युवा पीढ़ी को खूब पढ़ाई-लिखाई करने को कहा साथ ही यह घोषणा की कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में 8 यू.पी.एस.सी. सैंटर खोले जाएंगे जो कि बिलकुल फ्री होंगे। सी.एम. मान के कहा कि पंजाब में युवाओं को अब नौकरियां मिल रही हैं जिस कारण विदेश गए युवक-युवतियों की अब देश में वापसी हो रही है। पहली सरकारों समय अच्छे अंक वाले विद्यार्थियों को भी नौकरियां नहीं मिल रही थीं, लेकिन जब से पंजाब में आम आदमी की सरकार आई है युवाओं का विश्वास जागा है और वे वापस पंजाब का रुख कर रहे हैं।
सी.एम. मान ने नियुक्ति पत्र लेने आए युवाओं को कहा कि वे अपने आस-पड़ोस में रहने वाले युवाओं की सरकारी नौरकरियां पाने में उनकी सहायता करें उन्हें सही मार्ग दर्शन करें ताकि वे भी अच्छे अंक प्राप्त करके सरकारी नौकरी के हकदार बन सकें। सी.एम. मान ने कहा की आप की लड़ाई आम लोगों के लिए है। जनता जो टैक्स सरकार को देती है वह जनता का पैसा है और वापस जनता को ही मिलता चाहिए।
सी.एम. मान ने पंजाब की आप सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि पंजाब में 13 स्कूल ऑफ एवीलांस बन रहे हैं जिनका कुछ काम अभी रहता है जो कि 20 फरवरी तक पूरा हो जाएगा। आम आदमी क्लीनिकों बारे बात करते हुए कहा कि 1 करोड़ लोग क्लीनिकों से मुफ्त इलाज करवा रहे हैं। सी.एम. मान ने कहा 26 जनवरी से सरकार ने जो नई योजना शुरु की है जिसके तहत पंजाब के किसी भी सरकारी अस्पताल में दवाइयां अस्पताल के अंदर ही मिलेंगी व एक्स-रे आदि अस्पतालों में ही होंगे, किसी भी मरीज को दवाई लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
सी.एम. मान ने सीधे कांग्रेस व अकाली दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों की सरकारों ने पिछले 20 साल तक पंजाब में राज किया, जिन्होंने लोगों को लूटा है। उन्होंने जनता से भी आग्रह किया कि आपको सही राजनीति मिली है तभी नौकरियां मिल रही हैं इसलिए पंजाब की जनता को सही सरकार का समर्थन करना चाहिए।