Mata vaishno devi : माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मिलने जा रही ये सुविधा

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि एक दिन में भवन के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू से सांझी छत तक हैलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।
 
Mata vaishno devi

Photo Credit:

कटड़ा: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जम्मू- कश्मीर के कटड़ा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी के कम अवधि में विशेष दर्शन के इच्छुक तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आगामी जून से जम्मू से सांझी छत तक हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा।

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि एक दिन में भवन के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू से सांझी छत तक हैलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। अगर सब कुछ प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो जून के पहले पखवाड़े में हैलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध हो जाएगी। सुविधा का लाभ उठाने वाले तीर्थयात्रियों को भवन से 2.5 किलोमीटर दूर पंछी हैलीपैड पर छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही उन्हें विशेष दर्शन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्राइन बोर्ड 'सेम डे रिटर्न' (एस.डी.आर.) 35000 रुपए और 'नैक्स्ट डे रिटर्न' (एन.डी.आर.) 50,000 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2 प्रकार के पैकेज पेश करेगा। पंछी हैलीपैड पहुंचने पर तीर्थयात्रियों को भवन तक बैटरी कार सेवा, एक विशेष दर्शन पर्ची, 'प्रसाद', 'भैरों मंदिर' में प्रार्थना करने के लिए प्राथमिकता टिकट, केबल कार और बैटरी कार प्रदान की जाएगी।

गौरतलब है कि फिलहाल हैलीकॉप्टर सेवा केबल कटड़ा और सांझी छत के बीच ही उपलब्ध है, जिसका एक तरफ का किराया 2100 रुपए प्रति व्यक्ति है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डी.जी.सी.ए.) ने पहले ही जम्मू और भवन के बीच हैलीकॉप्टर सेवा की अनुमति दे दी।

From Around the web