जालंधर वेस्ट से उपचुनाव के लिये मोहिंदर भगत को दिया टिकट
Jalandhar: Aam Aadmi Party has declared its candidate for the by-election of Jalandhar West assembly seat. The party has fielded Mohinder Bhagat from Jalandhar West.
Updated: Jun 17, 2024, 16:57 IST
Photo Credit: jynews
जालंधरः 17 june 2024, जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट के उप-चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने जालंधर वेस्ट से मोहिंदर भगत को टिकट देकर मैदान में उतारा है। बता दें कि मोहिंदर भगत पहले भारतीय जनता पार्टी में थे।
जालंधर वेस्ट की सीट विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उक्त सीट पर 10 जुलाई को चुनाव करवाने का ऐलान किया था जबकि नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।