पंजाब में भीषण गर्मी से एक और व्यक्ति ने तोड़ा दम
Chandigarh: The scorching heat continues to wreak havoc in Punjab. One person died in a field near village Chugdhe Kalan on Bathinda-Gidderbaha road. It is being told that the death occurred due to heat.
Updated: Updated: Jun 1, 2024, 11:54 IST

Photo Credit:
चंडीगढ़ः पंजाब में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। बठिंडा-गिद्दड़बाहा रोड पर गांव चुग्धे कलां के पास खेत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौत गर्मी के कारण हुई है।
सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाइल टीम संदीप गिल तथा थाना सदर की पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस कार्रवाई के बाद सहारा टीम द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल में पहुंचाया। मृतक की पहचान बलराज सिंह (40) पुत्र जसबीर सिंह निवासी सरदारगढ़ के तौर पर हुई।