यात्री कृपा ध्यान दे, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को लेकर आई जरूरी खबर, जानें

पंचकूला की तरफ से आना होगा। अंबाला मंडल के अनुसार प्लेटफार्म नंबर- 1 को 29 दिन के लिए बंद किया जा रहा है। रेलवे ने 12 जुलाई से 10 अगस्त तक 8 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया है। यह ट्रेनें अब चंडीगढ़ की जगह अम्बाला और अन्य रेलवे स्टेशन से चलेंगी।
 
vande bharat train

Photo Credit: jynews

चंडीगढ़: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अपग्रेडेशन वर्क के चलते प्लेटफार्म नंबर-1 को शुक्रवार से बंद किया जा रहा है। यह प्लेटफॉर्म 29 दिन तक बंद रहेगा। इसके चलते रेलवे की तरफ से गाड़ी संख्या 12045 न्यू दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी और गाड़ी संख्या 20977- 78 अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत प्लेटफार्म नंबर-6 से जाएगी।

इसके लिए यात्रियों को पंचकूला की तरफ से आना होगा। अंबाला मंडल के अनुसार प्लेटफार्म नंबर- 1 को 29 दिन के लिए बंद किया जा रहा है। रेलवे ने 12 जुलाई से 10 अगस्त तक 8 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया है। यह ट्रेनें अब चंडीगढ़ की जगह अम्बाला और अन्य रेलवे स्टेशन से चलेंगी।

4 ट्रेनों को किया डायवर्ट

प्लेटफार्म नंबर-1 ब्लॉक होने के कारण रेलवे ने 4 ट्रेनों को डायवर्ट किया है। इसमें गाड़ी संख्या 15531-32 सहरसा-अमृतसर को 14 जुलाई से 5 अगस्त तक अम्बाला कैंट, सरहिंद, + साहनेवाल के रास्ते अमृतसर जाएगी। गाड़ी संख्या 12925-26 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर ट्रेन 12 जुलाई से 9 अगस्त तक अम्बाला कैंट, सरहिंद, साहनेवाल के रास्ते अमृतसर जाएगी।

अलग-अलग प्रवेश द्वार से जाएंगे यात्री


रेलवे की तरफ से जारी एडवाइजरी में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म नंबर-2 और 3 के यात्री फुटओवर ब्रिज के रास्ते जाएंगे। वहीं, प्लेटफार्म नंबर-4 व 5 के यात्री पार्सल ऑफिस, जबकि प्लेटफार्म नंबर-6 के यात्री पंचकूला की तरफ से प्रवेश करेंगे।

From Around the web