पुलिस ने ट्रक, 2 JCB. सहित 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

अजनाला पुलिस ने पंजाब सरकार व जिला अमृतसर ग्रामीण के एस.एस.पी. सतिंद्र सिंह के निर्देशानुसार अवैध माइनिंग करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 15 ट्रक व 2 जे.सी.बी. मशीनों सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

 
punjab news

अजनाला : अजनाला पुलिस ने पंजाब सरकार व जिला अमृतसर ग्रामीण के एस.एस.पी. सतिंद्र सिंह के निर्देशानुसार अवैध माइनिंग करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 15 ट्रक व 2 जे.सी.बी. मशीनों सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में थाना अजनाला के मुख्य अधिकारी सुखजिंदर सिंह खहिरा ने बताया कि इस माह में 3 आरोपियों के खिलाफ 5 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें दो महिंद्रा बलेरो गाड़ियां, दो टिप्पर, एक पोकलोन मशीन और 6 सैकड़ों अवैध रेत बरामद की गई थी .

 इसी अभियान के दौरान रमनदीप सिंह माइनिंग अधिकारी द्वारा एक पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि सीमावर्ती गांव साहोवाल में 15 ट्रक (टिपर) और दो जे.सी.बी. मशीनों के अलावा 10 से 14 फीट तक अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया गया है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करने के उपरांत जांच दौरान 15 ट्रक, 2 जे.सी.बी. मशीन के अलावा जगतार सिंह, गुरसेवक सिंह व शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

From Around the web