पंजाब के स्कूलों में मिड-डे मील को लेकर जारी किया नया आदेश

Chandigarh. An order has been sent by the Punjab Education Board to a group of district education officers, in which a menu has been issued regarding mid-day meal in schools.

 
mid-day-meal

चंडीगढ़। पंजाब शिक्षा बोर्ड की तरफ से समूह जिला शिक्षा अफसरों को आदेश भेजा गया है, जिसमें स्कूलों में मिड डे मील को लेकर मेन्यू जारी किया गया है। साप्ताहिक मेन्यू के संबंध में हिदायत दी गई हैं कि, तय किए गए मेन्यू के अनुसार स्कूली विद्यार्थियों को लाइन में बैठाकर मिड डे मील के इंचार्ज की निगरानी के अंदर दोपहर का खाना खिलाया जाए।

बता दें कि यह मेन्यू 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक लागू रहेगा। मिड डे मील मेन्यू इस तरह है-सोमवार- दाल, मौसमी सब्जी और रोटी, मंगलवार- राजमां और चावल, बुधवार- काले/ सफेद चने मिक्स आलू के साथ और पूरी/रोटी, वीरवार- कड़ी, आलू और प्याज के साथ और चावल, शुक्रवार- मौसमी सब्जी और रोटी, शनिवार- माह चने की दाल और चावल और मौसमी फल।

From Around the web