panjab news : पंजाब में होंगे बड़े फेरबदल CM मान ने खींची तैयारी

Chandigarh: Chief Minister Bhagwant Mann has to now prepare a new agenda of the government and for this he will prepare a comprehensive plan.

 
cm man singh

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुख्यमंत्री ने अब नए सिरे से सरकार के एजैंडे को तैयार करना है और इसके लिए वह व्यापक योजना तैयार करेंगे।  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों के फतवे को स्वीकार करते हुए कहा है कि उन्हें लोगों का जनादेश मंजूर है।

 

मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पंजाबियों का लोकसभा के लिए लोक फतवे को वह सिर माथे पर रखते हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 13 में से 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ट्वीट में कहा कि लोकसेवा तथा विकास के काम जारी रहेंगे। ट्वीट के अंत में उन्होंने लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि श्आबाद रहो जिंदाबाद रहो। मंत्री के नजदीकी नेताओं का मानना है कि लोगों के जनादेश को देखते हुए भगवंत मान द्वारा आने वाले दिनों में प्रशासनिक व पुलिस में फेरबदल भी किया जाएगा क्योंकि कई जिलों से उन्हें ऐसी शिकायतें मिली हैं कि अधिकारियों द्वारा जनता के काम सही ढंग से सिरे न चढ़ाने के कारण लोगों में नाराजगी सरकार के प्रति ज्यादा थी।

जनता द्वारा दिए फतवे को देखते हुए व्यापक परिवर्तन आने वाले दिनों में सरकार में देखने को मिलेंगे। सरकार के सामने अब अगला लक्ष्य 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव रहेंगे। उससे पूर्व सरकार के पास अब सवा 2 वर्षों का समय बचा हुआ है।

इस अवधि में सरकार को जहां अपने शेष रहते वायदों को पूरा करना है वहीं पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महिलाओं को 1100-1100 रुपए की राशि देने का ऐलान किया था। इसे भी सरकार ने आने वाले दिनों में पूरा करना है। इन सभी मुद्दों के अलावा सरकार को एक नया रूप देने का प्रयास करना होगा। सरकार को काफी परिवर्तन भी लाने होंगे। जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए व्यापक कदम उठाने होंगे।
 

From Around the web