इतनी से बात को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा सरपंच का बेटा, जानें पूरा मामला

पंजाब न्यूज, एक युवा ने अपनी बात को मनवाने के लिये पानी की टंकी पर चढ़कर हाई लेवल का हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ लग गई। पंजाब में एक सरपंच के बेटे द्वारा पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

 
Punjab

Photo Credit: jynews

पंजाब न्यूज, एक युवा ने अपनी बात को मनवाने के लिये पानी की टंकी पर चढ़कर हाई लेवल का हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ लग गई। पंजाब में एक सरपंच के बेटे द्वारा पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

दरअसल मामला मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लांगियाना नवां का बताया जा रहा है, जहां पर सोसाइटी के चुनाव के कागजात न भरने देने पर सरपंच का बेटा गुस्से में आ गया तथा पानी की टंकी पर चढ़ कर आत्महत्या करने की चेतावनी दे डाली। 

टंकी पर चढ़ा शख्स सुखप्रीत सिंह है, जो कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। उसके पिता भी सरपंच हैं। सुखप्रीत ने आरोप लगाया कि पार्टी के सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सोसाइटी में घुसने नहीं दिया, जिसके बाद आक्रोश में आकर उन्होंने उक्त कदम उठाया है। 

इस दौरान सुखप्रीत ने सोशल मीडिया में लाइव होकर सरेआम आत्महत्या की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कागज न भरने दिए गए तो वह आत्महत्या कर लेंगे, जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सुखप्रीत को समझाया जा रहा है। 

From Around the web