वंदे भारत ट्रेनों को ठीक समय पर चलाने के लिए अन्य 46 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

vande bharat train, इसमें लुधियाना से गुजरने वाली 22 ट्रेनें शामिल है। जबकि अन्य ट्रेनों के अमृतसर, जम्मू, दिल्ली से चलने वाले समय में भी बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों अंबाला , करनाल, पानीपत के स्टेशनों पर भी समय में बदलाव किए गए है। इन ट्रेनों के समय में 5 से 30 मिनट का बदलाव किया गया है, कुछ ट्रेनें अपने पहले निर्धारित समय से जल्दी व कुछ ट्रेनें लेट चलेगी जब कि कुछ ट्रेनों के ठहराव समय को कम किया गया है ।  यह ट्रेनें अपने पहले निर्धारित समय से देरी से चलेगी।
 
vande bharat train

लुधियाना; vande bharat train, इसमें लुधियाना से गुजरने वाली 22 ट्रेनें शामिल है। जबकि अन्य ट्रेनों के अमृतसर, जम्मू, दिल्ली से चलने वाले समय में भी बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों अंबाला , करनाल, पानीपत के स्टेशनों पर भी समय में बदलाव किए गए है। इन ट्रेनों के समय में 5 से 30 मिनट का बदलाव किया गया है, कुछ ट्रेनें अपने पहले निर्धारित समय से जल्दी व कुछ ट्रेनें लेट चलेगी जब कि कुछ ट्रेनों के ठहराव समय को कम किया गया है ।  यह ट्रेनें अपने पहले निर्धारित समय से देरी से चलेगी।

विभाग के अनुसार ट्रेन नंबर 15656 श्री वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रैस को 10.30 की बजाए 11 बजे , ट्रेन नंबर 12752 जम्मू-नादेड़ एक्सप्रैस 30 मिनट लेट , ट्रेन नंबर 19028 जम्मू तवी ब्रांदा टर्मिनल  30 मिनट लेट , ट्रेन नंबर 22552 जालंधर दरभंगा 30 मिनट लेट  , ट्रेन नंबर 12926 पश्चिम एक्सप्रैस 20 मिनट जल्दी , ट्रेन नंबर 15798 अमृतसर किसान एक्सप्रैस 10.50 की बजाए 10.05 पर चलेगी, ट्रेन नंबर 22706 हमसफर एक्सप्रैस 11.50 की बजाए 11 बजे चलेगी, टेन नंबर 14612 श्री वैष्णोदेवी एक्सप्रैस गोवाहटी  11.50 की बजाए 11 बजे चलेगी, ट्रेन नंबर 22317 हमसफर एक्सप्रैस  को 4 मिनट पहले, ट्रेन नंबर 12751 नादेड़ जम्मूतवी एक्सप्रैस 18.14 पर चलेगी, ट्रेन नंबर 19027 बाद्रा-जम्मूतवी एक्सप्रैस के ठहराव को 6 मिनट कम किया गया है,

ट्रेन नंबर 15933 अमृतसर एक्सप्रैस को 4 मिनट जल्दी चला कर ठहराव के समय में 6 मिनट पहले चलाया जाएगा, ट्रेन नंबर 12407 कर्मभूमि एक्सप्रैस को 10 मिनट , ट्रेन नंबर 12241 चंडीगढ एक्सप्रैस को 8 मिनट लेट , 12715 नादेड अमृतसर एक्सप्रैस को 8 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 19325 एनएनडीबी अमृतसर एक्सप्रैस को 18.28 की बजाए19.10 पर चलाया जाएगा,

ट्रेन नंबर 12053 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रैस को 8 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 04555 लोहिया एक्सप्रैस् को 5 मिनट पहले, ट्रेन नंबर 04630 को  5 मिनट पहले, ट्रेन नंबर 12459 अमृतसर नई दिल्ली एकसप्रैस को 14 मिनट लेट , ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम अमृतसर को 6 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 12203 गरीब रथ को 18.28 की बजाए 19.10 पर चलाया जाएगजाएगा । जब कि अन्य ट्रेनों को अंबाला, करनाल, पानीपत व अन्य स्थानों से लेट व जल्दी चलाया जाएगा ।

From Around the web