अल्मोड़ा में बेतालघाट स्यालीधार मोटर मार्ग का होगा डामरीकरण

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद ऊधम सिंह नगर के विधान सभा क्षेत्र सितारगंज के ग्राम निर्मल नगर एवं ग्राम राजनगर को ग्राम सिसौना से जोड़ने हेतु बैगुल नदी पर 60 मी. स्पान पैदल झूला पुल के निर्माण हेतु ₹386.22 लाख (तीन करोड़ छियालीस लाख बाईस हजार) की धनराशि भी स्वीकृत की है।
 
cm dhami

Jagruk Youth News,  1 october 2024,  देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में बेतालघाट स्यालीधार मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य के लिए ₹222.25 लाख (दो करोड़ बाईस लाख पच्चीस हजार) एवं जनपद चम्पावत की विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट में राज्य योजना के अन्तर्गत टाक खंदक करौली मोटर मार्ग का सुधारीकरण/डामरीकरण के कार्य के लिए ₹119.35 लाख (एक करोड़ उन्नीस लाख पैंतीस हजार) की धनराशि स्वीकृत की है।


इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उधम सिंह नगर के विधान सभा क्षेत्र सितारगंज के ग्राम निर्मल नगर एवं ग्राम राजनगर को ग्राम सिसौना से जोड़ने हेतु बैगुल नदी पर 60 मी. स्पान पैदल झूला पुल के निर्माण हेतु ₹386.22 लाख (तीन करोड़ छियालीस लाख बाईस हजार) की धनराशि भी स्वीकृत की गई है।


मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद ऊधम सिंह नगर के विधान सभा क्षेत्र सितारगंज के ग्राम निर्मल नगर एवं ग्राम राजनगर को ग्राम सिसौना से जोड़ने हेतु बैगुल नदी पर 60 मी. स्पान पैदल झूला पुल के निर्माण हेतु ₹386.22 लाख (तीन करोड़ छियालीस लाख बाईस हजार) की धनराशि भी स्वीकृत की है।


राज्य योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने जनपद रूद्रप्रयाग के विधान सभा क्षेत्र केदारनाथ के अन्तर्गत विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में चन्द्रापुरी-गुगली आसों-जयकण्डी मोटर मार्ग के सुधार/डामरीकरण कार्य एवं राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र राजपुर में देहरादून शहर के डालनवाला क्षेत्र में बलवीर रोड, मोहिनी रोड, प्रीतम रोड, कर्जन रोड, सर्कुलर रोड, लक्ष्मी रोड, इन्दर रोड, म्यूनिसिपल रोड, चन्दर रोड, नेमी रोड एवं तेगबहादुर रोड में माइक्रो सरफेसिंग से मार्ग सुधारीकरण के कार्य हेतु भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।


Inpot Uttarakhand DIPR 

Edited By  Bhoodev Bhagalia

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

Samsung Galaxy M55s 5G सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

aaj ki raat आइटम सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

From Around the web