Uttarakhand News : गंगोत्री हाईवे पर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarakhand News : The driver of a bus carrying devotees suddenly lost his balance. The bus fell into a ditch about 20 meters deep. There were 27 people in the bus, out of which 21 have been taken out. More than 20 passengers are injured, including three who are in critical condition. All the passengers have suffered injuries.

 
Uttarakhand Accident News

Uttarakhand News:  श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस के ड्राइवर का अचानक संतुलन बिगड़ गया। बस लगभग 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 27 लोग सवार थे, जिसमें से 21 को बाहर निकाल लिया गया है। 20 से अधिक यात्री घायल हैं, जिनमें तीन लोगों की हालत नाजुक है। सभी यात्रियों को चोटें लगी हैं।

बस गिरने के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए थम गई। सूचना के बाद आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए। अधिकारियों के अनुसार लोगों को चोटें लगी हैं। लेकिन जन हानि नहीं हुई है।


बताया जा रहा है कि बस श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी। अचानक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। जिसके बाद बस सीधी गहरी खाई में जा गिरी। टीम ने घायलों को बाहर निकाला और उनको एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लेकर आया गया। तीन घायलों की हालत नाजुक बताई गई है।


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हादसा हुआ है। 20 से अधिक यात्री ऐसे हैं, जिनको चोटें लगी हैं। बस गंगोत्री से उत्तरकाशी लौट रही थी। गंगनानी के पास चालक ने एकदम कंट्रोल खो दिया। हादसे के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अलावा पुलिस और वन विभाग के कर्मी पहुंची। वहीं, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी और राजस्व विभाग की टीमों ने भी मोर्चा संभाल लिया। गंगनानी और हर्षिल से भी मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हैं।

गंगनानी चौकी इंचार्ज हरिमोहन ने बताया कि उनको हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे मौके पर आए। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि डॉक्टरों की टीमें घायलों के इलाज में जुटी हैं। अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

From Around the web