संभल में हुुआ सड़क हादसा, 3 की मौत एक दर्जन से ज्यादा हुए घायल

संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके में गवां अनूपशहर रोड पर गांव दीपपुर के पास ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हुई है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. 17 लोग घायल हुए हैं.
 
sambhal news

Photo Credit: jynews

Sambhal News:  संभल. एक ट्रैक्टर ट्राली की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. इसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं. घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. इसके बाद आस पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके में गवां अनूपशहर रोड पर गांव दीपपुर के पास ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हुई है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. 17 लोग घायल हुए हैं. जिसमें से 12 गंभीर घायलों को अलीगढ़ एवं संभल रैफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली सवार गंगा घाट पर अंत्येष्टि में शामिल हो कर संभल के लदनपुर गांव लौट रहे थे तब ये हादसा हुआ है.

हादसे की जानकारी लगते ही जिले के एसपी और सीएमओ समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायलों के इलाज के निर्देश दिए गए हैं. रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. वहीं, डीएम ने तीन मौत और 17 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को अलीगढ़ एवं संभल भेजने की बात कही है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्ऱॉली में सवार सभी लोग अंत्येष्टि यानी किसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान ट्रॉली में बड़ी संख्या में लोग बैठे हुए है. तभी बीच रास्ते में ट्रैक्टर की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

From Around the web