Accident News : हज से लौट रहे हाजी माता-पिता को लेकर आ रहे तीन बेटों सहित 5 की हादसे में मौत
रामपुर /मुरादाबाद । हादसे में पांच लोगों की मौत होने पर कोहराम मच गया है। हादसा मुंडा पांडे में हुआ । हज से लौट रहे हाजी अशरफ अली सहित पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। पिता और तीन पुत्र और एक ड्राइवर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया हैं।
रामपुर की तहसील स्वार के मुकर्रमपुर गाँव निवासी अशरफ अली अपनी पत्नी के साथ हज पर गए थे आज वह हज से वापिस आ रहे थे कि रास्ते में मुंडापाण्डे पर उनकी कर रोडवेज की बस में भिड़ंत हो गई जिसमें अफसर अली और उनके तीनो बेटों और एक ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बरहाल इस घटना में अफसर अली की पत्नी जैतून बेगम और उनका एक बेटा आसिफ और तबस्सुम घायल है सूचना मिलते ही मुंडा पांडे पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जनपद रामपुर की तहसील स्वार के मुकर्रमपुर गांव निवासी अशरफ अली अपनी पत्नी जैतून बेगम के साथ हज करने गए थे आज पति-पत्नी हज से वापस आ रहे थे तो उनके बेटे और परिवार के लोग उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट लेने गए थे वहां से लेकर उन्हें आ रहे थे कि आज मुरादाबाद के मुंडापाण्डे पर अशरफ अली की कार और रोडवेज की भिड़ंत हो गई जिसमें अशरफ अली और उनके तीन बेटे नक़्शे अली, आरिफ, इंतखाब और एक ड्राइवर एहसान की मौके पर ही मौत हो गई और इसमें जैतून बेगम जो अफसर अली की पत्नी है वह घायल हो गई एक उनका बेटा आसिफ और बेटी तबस्सुम घायल है।
मृतक अपसर अली के भाई मोहम्मद अहमद ने बताया,, हमारे भाई हज करके वापस आ रहे थे हमारे भतीजे उन्हें दिल्ली लेने गए थे तो यहां मुंडा पांडे पर एक्सीडेंट हो गया यह सरकारी बस से हुआ है इसमें एक हाजी हमारे भाई और तीन सगे भतीजे और एक ड्राइवर की मौत हो गई पांच लोगों की मौत हो गई। अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून बेगम दो लोग हज को गए थे उनको लेने के लिए भतीजे गए थे। यह स्वार मुकररमपुर के रहने वाले हैं जिला रामपुर है इसमें घायल एक और छोटा बेटा है उसकी पसली टूट गई है और हमारी भाभी उनके भी काफी चोट लगी है।