Amroah News : बाल विवाह रोकने के लिये किया जागरूक
Jagruk Youth News, 10 october 2024-Amroha News अमरोहा। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस-5 के अंतर्गत जनपद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश सिंह के दिशा निर्देशानुसार हाशमी गर्ल्स इन्टर कॉलेज, अमरोहा नगर में लकी सिंह तहसीलदार नौगांवा सादात की अध्यक्षता में स्वावलंबन कैंप कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसीलदार महोदया द्वारा कहा गया कि लड़के ओर लड़कियां एक समान है, परन्तु व्यवहारिक रूप से लोग इसे अपने पर लागू नही करते है।
बचपन से ही उनके साथ भेदभाव शुरू हो जाता है। बेटा-बेटी का फर्क मिटाने के बाद ही सही मायने में नारी सशक्तिकरण की अवधारणा चरितार्थ होगी। आज बेटियों हर क्षेत्र में बेटो से आगे है। बेटा की तरह बेटियों को भी समान शिक्षा और समान अवसर दिया जाए, तो बेटियां सफलता का परचम लहरा सकती है। समाज को अपनी रूढ़िवादी सोच बदलनी होगी।
इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ में 18वर्ष से कम उम्र के बालक/बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने एवं अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई और उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत हिना खान, प्रधानाचायर्, थाना, अमरोहा नगर के पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, ममता दुबे, सेंटर मैनेजर, करूणा निधि, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता, अध्यापिकाये आदि उपस्थित रहे ।