Amroha News : तेज रफ्तार बस और कार में हुई जोरदार टक्कर, दो दर्जन से अधिक घायल
अमरोहा। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला मार्ग पर बदायूं से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त और बस साइड पर पलट गई। जिसकी वजह से हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसा अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार बदायूं से दिल्ली जा रही डग्गामार बस जैसे ही हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला मार्ग पर पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार होने की वजह से सामने से आ रही कार से टकरा गई जिसकी वजह से हुए हादसे में कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार कार चालक गौरव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है।
इसके अलावा इस हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं । पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। पुुलिस ने हालत को संभाला और जाम खुलवाया।
खबर अपडेट की जा रही