Amroha DM ने किया पशुपालन विभाग की गौ संरक्षण की समीक्षा

 जिलाधिकारी ने कहा कि भूसा चारा  पानी गौशाला विस्तार लाइट संरक्षण जमीन विवाद सहित जितनी मुख्य समस्याएं हैं उनको खण्ड विकास अधिकारी और पशु पालन विभाग के अधिकारी दोनों संयुक्त रूप से 15 दिन के अन्दर पूर्ण करा लें यदि इसके पश्चात विकास खण्ड से कोई गौ वंश के सम्बंध में शिकायत मिली तो बख्सा नहीं जाएगा जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी BDO और पशुपालन विभाग ही जिम्मेदार होंगे उपजिलाधिकारी केवल निरीक्षण करेंगे ।
 
dm amroha

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, 17 october 2024 , Amroha अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की गौ संरक्षण के सम्बंध में वैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संरक्षित पशु सुपर्दगी बाहर घूम रहे पशु भूसा हरा चारा खली चोकर की उपलब्धता ढंड से बचाव के लिए इन्तजाम सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली ।

 जिलाधिकारी ने कहा कि भूसा चारा  पानी गौशाला विस्तार लाइट संरक्षण जमीन विवाद सहित जितनी मुख्य समस्याएं हैं उनको खण्ड विकास अधिकारी और पशु पालन विभाग के अधिकारी दोनों संयुक्त रूप से 15 दिन के अन्दर पूर्ण करा लें यदि इसके पश्चात विकास खण्ड से कोई गौ वंश के सम्बंध में शिकायत मिली तो बख्सा नहीं जाएगा जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी BDO और पशुपालन विभाग ही जिम्मेदार होंगे उपजिलाधिकारी केवल निरीक्षण करेंगे ।  कहा कि जनपद की सभी गौशाला ओं में ठंड से बचाव के इन्तजाम बेहतर हों कंही भी लापरवाही न हो शिकायत मिली तो खैर नहीं होगी पूरी गौशला को तिरपाल से ढक कर रखा जाए ।

नीचे सूखे स्थान पर ही बांधा जाए गीला  न हो यह विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से जानकारी ली कितने संरक्षित हैं ऑन रोड कितने घूम रहे हैं । निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर सम्बन्धित गौशाला में संरक्षित करें या सुपर्दगी किया जाए ध्यान दे कोई भी पशु बाहर न दिखे । जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं की क्षमता बढ़ाया जाए जो निर्माण कार्य लंबित हैं उनको प्राथमिकता से निर्माण कराकर गौशाला ओं का विस्तार करें। सभी गौशाला में संरक्षण की पर्याप्त व्यवस्था हो । कहा कि गौशाला में जो गौ संरक्षण का काम  कर रहे हैं उनका समय से भुगतान हो जाए यह सुनिश्चित हो  ।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौशालाओं में भूसा खली चोकर पर्याप्त हो कमी न रहे हरा चारा की बुवाई अधिक से अधिक करा लिया जाय । सुनिश्चित करें कि दिए जाने वाले चारे में भूसा के साथ खली चौकर और हरा चारा मिलाकर दिया जाए ,सूखा भूसा कंही न दिया जाए ।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र  परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप उपजिलाधिकारी नौगांवा अमरोहा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित मौजूद रहे।

Edited By  Rohit Kumar

यह भी पढ़ें- 

विराट कोहली के बल्ले की ग्रिप की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

करवा चौथ से पहले बदल जायेंगी इन राशियों की किस्मत, बरसेगा पैसा!

From Around the web