Amroha Dm ने किया बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा
Jagruk Youth News, Amroha, 27 September 2024,अमरोहा। Amroha Dm जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों ,शिक्षा की गुणवत्ता, ऑपरेशन कायाकल्प, मिड डे मील , विद्यालय निरीक्षण सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो रिपोर्ट दिखाई जा रही है वह वास्तविक नहीं है केवल कागजों में ही काम हो रहा है ।
कहा की निरीक्षण करने कोई भी कार्य नहीं पाया जा रहा है कि कहीं पर भी ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य नहीं कराया गया है ,साफ सफाई नहीं है, शौचालय नहीं बने हैं, शिक्षा की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई जा रही है । अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है लेकिन वह भी गुणवत्ता पूर्ण नहीं होता है ।
जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर निर्देशित करते हुए कहा कि एक महीने का समय दिया जा रहा है सभी व्यवस्थाएं सुधार लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। कहा की कंपोजिट ग्रांट के तहत जो धनराशि दी गई है उस राशि से विद्यालयों में कार्य कराया जाए ।
अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी और यह देखा जाएगा धनराशि कहां खर्च की गयी है और किसके हस्ताक्षर से खर्च की गयी। कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करना है एक माह आपको समय दिया जा रहा है । अक्टूबर माह से नया शेड्यूल अधिकारियों का जारी किया जाएगा जिसमें यह निर्धारित किया जाएगा की कौन विद्यालय किस अधिकारी को चेक करना है ।
शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जाए अच्छा माहौल दिया जाए तभी लोगों के ऊपर विश्वास होगा तभी व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज सकेंगे । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र जी ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।
Written By Rohit Kumar journalist