Amroha बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने को किया जागरूक

Amroha ।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदया के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार  विकासखंड - जोया, जनपद अमरोहा में  कैंप अयोजित किया गया ।
 
amroha news

Photo Credit: jagruk yout news

Jagruk Youth News,  1 october 2024 Amroha ।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदया के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार  विकासखंड - जोया, जनपद अमरोहा में  कैंप अयोजित किया गया ।

जिसमें निराश्रित पेंशन संबंधित व महिलाओ को उनके अधिकारों  के प्रति जागरूक किया गया और विभाग  द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई  गई धनराशि के बारे मे  एवं स्पॉन्सरशिप योजना, साथ ही वन स्टाप सेंटर तथा  चाइल्ड हेल्पलाइन  की कार्यप्रणाली एवं वहां  प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही उनके  अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित  हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090  की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की  कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने,  के लिए सभी को जागरूक किया गया।

'
Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

From Around the web