Amroha News : आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल हुई राख
Updated: Apr 18, 2024, 19:57 IST

Photo Credit:
अमरोहा। मुबारक हुसैन
जनपद के अमरोहा तहसील के गांव सेतली में अलग-अलग किसानों की आग लगने से करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन जबतक सारी फसल जलकर राख हो गई।
पीड़ित किसान के अनुसार गुरूवार की दोपहर गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें मौलाना मोहम्मद अहसान की 6 बीघा और अफसान की 4 बीघा गेहूं की फसल जल गई। किसानों ने जब आग लगने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आग पर बुझाने का प्रयास किया लेकिन जबतक सारी फसल जलकर राख हो गई थी।