Amroha News : सभी अधिकारी सहभागी बने और बढ़-चढ़कर श्रमदान करें: डीएम

Amroha News. In view of the restoration of the Bagad river, a review meeting was held today in the Collectorate auditorium under the chairmanship of District Magistrate Rajesh Kumar Tyagi with all the district level officers and implementing agencies of the district regarding the digging of the river.

 
amroha dm

Amroha News । बगद नदी को जीर्णाेद्धार किए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी  राजेश कुमार त्यागी जी की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों  व कार्यदायी  संस्थाओं से नदी की खोदाई किये जाने के संबंध में समीक्षा वैठक आयोजित की गई ।

जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओ व विभागों से एक एक करके  जानकारी ली कि कितना आवंटन था कितनी लंबाई तक किस विभाग द्वारा नदी की खुदाई किया गया कितना अभी बाकी है।  जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों कार्य दाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि बगद नदी के जीर्णाेद्धार  के लिए जिस विभाग को जो लक्ष्य आवंटित किया गया है उसको अभियान चलाकर पूरा करें इसमे कोई लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें । सभी अधिकारी सहभागी बने और बढ़-चढ़कर श्रमदान करें सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है।

नदी के जीर्णाेद्धार का कार्य प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा , । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी द्वारा 200 मीटर नदी के खुदाई का कार्य प्राथमिकता के साथ श्रमदान करके किया जाना है  । कहा जिस विभाग को जितना क्षेत्रफल आवंटित किया गया है उसकी पूरी जिम्मेदारी होगी कि वह बगद  नदी के जीर्णाेद्धार के लिए श्रमदान कराकर खुदाई का कार्य अपने निर्देशन में कराये ।  यह पुनीत का कार्य है नदी पुनर्जीवित होने से अनेक प्रकार के लाभ हो सकेंगे इसमें सभी लोग तन्मयता के साथ श्रमदान करें सहभागी बने।


बैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र जी अपर जिलाधिकारी न्यायिक  मायाशंकर यादव जी परियोजना निदेशक अमरेंद्र  प्रताप खंड विकास अधिकारी / उपजिलाधिकारी अमरोहा  विकास मित्तल जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

From Around the web