Amroha News , विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में भूमिका एवं सलोचना ने मारी बाजी
Jagruk Youth News, 1 october 2024 Amroha अमरोहा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ब्लाक गंगेश्वरी के उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं संविलियन विद्यालयों के विद्यालय स्तर पर विजेता छात्र छात्राओं की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता राजकीय हाईस्कूल रहरई में कराई गई।
खंड शिक्षा अधिकारी गंगेश्वरी अनिल कुमार ने बताया कि विज्ञान क्विज प्रतियोगिता प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं संविलियन विद्यालय से विद्यालय स्तर पर विजेता तीन-तीन छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कुल 140 प्रतिभागी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता बच्चे अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में भूमिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हिरनौटा प्रथम, सलोचना संविलियन विद्यालय बुरावली द्वितीय एवं वंशिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हिरनौटा तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस क्विज प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में डायट मेंटर श्रेयस यादव और दीपक कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एआरपी विज्ञान विकास राहुल, एआरपी गणित लख्मी सिंह, हरिओम सिंह, प्रमोद कुमार,गौतम सिंह, बिजेन्द्र सिंह,डा.राजेन्द्र सिंह, सुखपाल सिंह,दीपक कुमार, नाजिर अली,महताबउददीन, नितिन कुमार, राजीव कुमार,धर्मेंद्र शर्मा,देशराज सिंह,अवनीश कुमार,आभा त्यागी आदि मौजूद रहे।
Written By Rohit Kumar journalist