Amroha News : शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती
Amroha News : छात्रों ने प्रस्तुत किए किया कई कार्यक्रम, इस दौरान उपस्थित रहा स्कूल स्टॉप।
Updated: Nov 12, 2024, 11:14 IST
Photo Credit: Jagruk Youth news
Jagruk Youth news, Amroha, Rohit Kumar, अमरोहा। जनपद अमरोहा के अग्रणी शिक्षण संस्थान द आर्यंस जोया में आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की 136वीं जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया l इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह, निदेशक अमन लिट्ट व गौरव चौधरी तथा प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने संयुक्त रूप से मौलाना अबुल कलाम आजाद के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l इस मौके पर प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मौलाना आजाद देश के प्रति किए गए अपने महान कार्यों की वजह से देशवासियों के दिलों में हमेशा अमर रहेंगे। उन्होंने देश में शिक्षा का प्रसार बढ़ाने और अनेकता में एकता को बनाए रखने के लिए जीवन भर काम किया। देश के प्रत्यके युवा को मौलाना आजाद के आदर्शों को अपनाते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। वे कवि, लेखक, पत्रकार व भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भी थे, इसीलिए आज के दिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है l
इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर्स चांदनी बत्रा, धीरज महलवार, सुनीता चौधरी, शालिनी भारद्वाज अन्य शिक्षकगण सुमित चौधरी, विनीत कुमार शर्मा, चिरंजीव, सुचित्रा, शिवानी सिद्धू, जागृति, अजीत, सावन, पंकज, संतोष कुमार, अंजना देवी, अखिल गिरि, रिया, कुमुद, प्रेरिता, राहुल, अनिल कुमार, शिबा मॉरिस, सचिन शर्मा, फुरकान सैफी, सिखा आनंद आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर्स चांदनी बत्रा, धीरज महलवार, सुनीता चौधरी, शालिनी भारद्वाज अन्य शिक्षकगण सुमित चौधरी, विनीत कुमार शर्मा, चिरंजीव, सुचित्रा, शिवानी सिद्धू, जागृति, अजीत, सावन, पंकज, संतोष कुमार, अंजना देवी, अखिल गिरि, रिया, कुमुद, प्रेरिता, राहुल, अनिल कुमार, शिबा मॉरिस, सचिन शर्मा, फुरकान सैफी, सिखा आनंद आदि उपस्थित रहे।