Amroha News : 70 साल के दूल्हे के साथ दुल्हन ने सुहागरात कर दिया ऐसा कांड ​​​​​​​

युवक ने सुबराती की मुलाकात उस महिला से करा दी। दो वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज कर ली। सुबराती का कहना है कि महिला ने ताउम्र साथ जीने-मरने की कसम देकर करीब पांच लाख रुपये ले लिए। पहली पत्नी के जेवर भी उसके हवाले कर दिए। वह वह रुपये और जेवर लेकर चंपत हो गई।
 
married

Photo Credit:

अमरोहा। एक मामला हैरान कर देने वाला आया है एक 70 साल के बुजुर्ग को शादी महंगी पड़ गई। उसकी 50 वर्षीय दुल्हन सारी जमा पूंजी और कमाई लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने सीओ कार्यालय में पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई है।

रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार निवासी 70 वर्षीय सुबराती की पत्नी की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी। करीब तीन वर्ष पूर्व सुबराती के दिल में शादी की हसरत जाग गई। इस दौरान नजदीकी गांव निवासी युवक ने उसे सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव में 50 वर्षीया विधवा महिला के बारे में जानकारी दी जिसके तीन बच्चे हैं और वह शादी के लिए तैयार है।

युवक ने सुबराती की मुलाकात उस महिला से करा दी। दो वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज कर ली। सुबराती का कहना है कि महिला ने ताउम्र साथ जीने-मरने की कसम देकर करीब पांच लाख रुपये ले लिए। पहली पत्नी के जेवर भी उसके हवाले कर दिए। वह वह रुपये और जेवर लेकर चंपत हो गई।

बरेली में ऑनलाइन रिश्ता तय करके आरोपियों ने लड़की पक्ष से 34 लाख रुपये ठग लिए। दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सत्येंद्र नारायन का कहना है कि बिहार में गोपालगंज के छत्तू बथुआ, फुलवरिया निवासी मुकेश कुमार ने रिश्ते के लिए शादी डॉट कॉम पर विवरण डाला था। उन्होंने अपनी बेटी के लिए मुकेश से बातचीत की तो उसने अपने घर दिल्ली बुलाया। वहां बहनोई मिथलेश ने शादी की बात की।

आरोपियों ने कहा कि उनके यहां सीधे शादी ही होगी। शगुन के तौर पर उन्होंने 2.51 लाख रुपये दिए और एक लाख नकद व कपड़े दिए। इसके बाद 34 लाख रुपये दिए। जब एक करोड़ मांगे तो सत्येंद्र को शक हुआ।

From Around the web