Amroha News : गजरौला में नेशनल हाईवे पर कैशियर से लूट

हाईवे किनारे पर तड़का होटल पर भारत पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप के कैशियर गांव दरियापुर के रहने वाले जबर सिंह बाइक से सिक्योरिटी गार्ड सोमपाल सिंह के साथ हसनपुर मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक में साढ़े पांच लाख रुपये का कैश जमा करने जा रहे थे। 
 
गजरौला में नेशनल हाईवे पर कैशियर से हुई लूट की जांच करती पुलिस।

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News Desk, Amroha , Nov 04 , 2024, Written By: Mubarik Husain, अमरोहा।  दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर बेख़ौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कैशियर से दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख रुपये की नगदी से भरा बैग लूट लिया। लूटपाट के दौरान बदमाशों की कैशियर के साथ जा रहे सिक्योरिटी गार्ड से भी हाथापाई हुई। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड पर पेंचकस से वार किए। बचाव में सिक्योरिटी गार्ड ने भी दो राउंड फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हाईवे किनारे पर तड़का होटल पर भारत पेट्रोल पंप है। इस पेट्रोल पंप के कैशियर गांव दरियापुर के रहने वाले जबर सिंह बाइक से सिक्योरिटी गार्ड सोमपाल सिंह के साथ हसनपुर मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक में साढ़े पांच लाख रुपये का कैश जमा करने जा रहे थे। इस दौरान भानपुर रेलवे फाटक पर अंडरपास के नजदीक पहले से ही घात लगाए खड़े नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाबी निकालकर नगदी से भरा बैग लूटने लगे। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध करते हुए मारपीट की तो बदमाशों ने पेचकस से प्रहार किए।

संभल में दो सिपाहियों को पिकअप ने रौंदा

सिक्योरिटी गार्ड ने बचाव में दो राउंड फायरिंग की। काफी देर विवाद होने के बाद भी बदमाश नगदी से भरा बैग लूटकर फरार होने में कामयाब हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल सिक्योरिटी गार्ड को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की छानबीन की जा रही है। पेट्रोल पंप के मैनेजर अतुल कुमार ने बताया कि बदमाश साढे पांच लाख रुपये का कैश लूट कर ले गए हैं।

खबर अपडेट की जा रही है।
 

Published By:Mubarik Husain

From Around the web