Amroha News : CDO ने लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश
Amroha News : अमरोहा। जनपद अमरोहा के विकास खंड अमरोहा क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बीलना में शिक्षा के नाम पर लीपा पोती की जा रही है। जहां पर शिक्षा का स्तर शून्य पर पहुंच चुका है। जहां विद्यालय में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण लोगों ने विद्यालय के लापरवाह शिक्षकों की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। वही मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड अमरोहा क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बीलना में लगभग 7 से 9 अध्यापकों का स्टाफ है। लेकिन सूत्रों के अनुसार ग्रामीण लोगों का कहना है कि यहां के सभी अध्यापकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां स्कूल के सभी अध्यापकों ने कई घंटे लेट स्कूल में आने का रोवैया अपना रखा है।
कभी-कभी तो अध्यापक स्कूल बंद करके अपने घर पर आराम फरमाते हैं। तो कभी स्कूल खोल कर चले जाते हैं। हालांकि जिनकी लापरवाहियां काफी लंबे समय से चलती चली आ रही है। वहीं ग्रामीण लोगों ने अध्यापकों की शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों से की। वहीं बीते शुक्रवार को जिले के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार के ग्राम प्रधान और संविलियन विद्यालय बीलना के पूरे स्टाफ को अपने कार्यालय में बुलाया। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने अध्यापकों से पूछताछ की।
वही लापारवाही पर कड़ी फटकार लगाई। हालांकि मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार का कहना है कि संविलियन विद्यालय बीलना में अध्यापक समय से नहीं आते। और उनके द्वारा शिक्षण कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि विद्यालय के अध्यापक बिना उच्च अधिकारी की अनुमति के विद्यालय में अनुपस्थित हो जाते हैं। विद्यालय में अध्यापकों के समय से ना आने के कारण विद्यालय लेट खुलता है। हालांकि स्कूल के अध्यापकों की इस लापरवाही को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ मोनिका को स्कूल के अध्यापकों के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए हैं।
लिहाजा इसी के साथ ग्राम पंचायत बीलना के ग्राम प्रधान निजामुद्दीन और विद्यालय के अध्यापकों को एक सप्ताह के अंदर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश भी जारी किए है। हालांकि एक सप्ताह के अंदर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे तो ग्राम प्रधान सहित अध्यापक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि मुख्य विकास अधिकारी की बड़ी कार्यवाही से शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई।