Amroha News : यातायात नियमों का पालन ने करने वाले चालकों के काटे चालान
Jagruk Youth News, 9 october 2024-Amroha News , अमरोहा। सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। तो वही दूसरी ओर यातायात नियमों का ना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही भी किया जा रही है। हालाकि जनपद में यह कार्यवाही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के सातवें दिन उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा निर्धारित का्यक्रम के तहत जनपद में प्रवर्तन कार्यवाही की गई जिसमें क्रषि प्रयोग में पंजीकृत ट्रेक्टर ट्राली को व्यवसायिक प्रयोग करने के अभियोग में 5 ट्रेक्टर ट्राली को थाने में निरूद्ध किया गया।
स्कूल के वाहनों की फिटनेस समाप्त के अभियोग में 2 वाहनों को थाने में निरूद्ध किया गया और 1 वाहन का चालान किया गया। इसके अलावा वायु प्रदूषण प्रमाण पत्र समाप्त होने के अभियोग में 5 चालान काटे गए।, ध्वनि प्रदूषण के अभियोग में 7 चालान काटे गए। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा की इस बड़ी कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
Written By Rohit Kumar journalist