Amroha news: डॉ सोरन सिंह ने सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
अमरोहा। 09-अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के 39-धनौरा विधानसभा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के तहत ग्राम तोमड़ा एवं नसीरपुर में डॉ सोरन सिंह चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी,डॉ सोरन सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में सभी वर्गों का विकास हो रहा है तथा सभी वर्गों का समानता के आधार पर विकास हो रहा है।
डॉ सोरन सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में सभी खुश हैं डॉ सोरन सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हुआ है तथा उन्होंने लाभप्रद लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस मौके पर ग्राम प्रधान तोमड़ा धर्मवीर सिंह, ग्राम प्रधान नसीरपुर रामगोपाल सिंह,विजय,मुकेश,तेजेन्द्र सिंह,अमित ,होमपाल सिंह,विकास शर्मा,हरजीत सिंह,जितेंद्र गुर्जरअविनाश ,उपेंद्र शर्मा,दिवाकर सिंह,ललित चौधरी,त्रिलोक भड़ाना,अनिल खारी,हरनाम कौशिक ,विशाल पंडित,सुबोध,सचिन उप्पल इत्यादि मौजूद रहे ।