Amroha News : शिक्षा में नित नूतन नवाचार के लिए प्रभावी कदम उठाया जाए : DM

Amroha News : अमरोहा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय नवाचार मेले एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
amroha dm

Amroha News : अमरोहा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय नवाचार मेले एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी  मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने शिक्षकों को विद्यालय शिक्षा में सुधार करने एवं अधिक से अधिक शैक्षिक नवाचार करने और उन्हें शिक्षण में लागू करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवीन तकनीक को जोड़कर कुशल प्रशिक्षण दें और शिक्षा को तकनीकी से जोड़कर शिक्षण संबंधी कार्य करें । शिक्षा में नित नूतन नवाचार के लिए प्रभावी कदम उठाया जाए। 


      मुख्य विकास अधिकारी जी द्वारा शिक्षकों को ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ तकनीकी ज्ञान और कौशल से शिक्षा को  बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता एवं मेले के संयोजक डा. कुन्दन सिंह की लिखित पुस्तक 'विद्यालयी शिक्षा में चुनौतियां एवं समाधान' का विमोचन जिलाधिकारी जी, मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा एवं डायट प्राचार्य द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी जोया  प्रकाश चंद, कार्यक्रम संयोजक डॉ कुन्दन सिंह, संचालक  श्रेयस यादव, प्रवक्ता दीपक कुमार, निशु चौधरी, रामाशंकर प्रवक्ता, रवि यादव प्रवक्ता, अरविंद कुमार प्रवक्ता, सिमाक्षी प्रवक्ता, पूनम रानी प्रवक्ता, राहिल जहां प्रवक्ता, दीपक दुबे प्रशासनिक अधिकारी, मोहित व्यक्तिगत सहायक एवं समस्त समस्त लिपिकीय स्टाफ उपस्थित रहा। 


कार्यक्रम में जनपद अमरोहा के सभी विकास खंड के नवाचारिक शिक्षकों एवं डायट प्रशिक्षुओं ने अपने अपने शैक्षिक नवाचार का प्रदर्शन किया। नवाचार मेले में नवाचारों का प्रदर्शन दिनांक 13 सितंबर को भी किया जाएगा। तथा शिक्षकों हेतु पुरुस्कार की घोषणा की जायेगी। 


कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में जे एस हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफसर डॉ निखिल कुमार दास, एसोसिएट प्रोफेसर डा हरेंद्र सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गीतांजलि को आमंत्रित किया गया।

From Around the web