Amroha news : श्री वेंकटेश्वरा विश्विद्यालय में डिग्री एवं मेडल पाकर खिले छात्र एवं छात्राओं के चहरे ​​​​​​​

Amroha news : श्री वेंकटेश्वरा विश्विद्यालय का "दशम दीक्षांत समारोह " बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया I जिसमे यू जी /पी जी एवं पी एच डी के 2024 बैच के कुल 1631  छात्र -छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी,
 
amroha news

Amroha news : श्री वेंकटेश्वरा विश्विद्यालय का "दशम दीक्षांत समारोह " बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया I जिसमे यू जी /पी जी एवं पी एच डी के 2024 बैच के कुल 1631  छात्र -छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी, इसके साथ ही दो दर्जन मेधावियों को स्वर्ण पदक 23 को रजत पदक  2 को कुलाधिपति पदक देकर सम्मानित किया गया  I 


श्री वेंकटेश्वरा विश्विद्यालय के मेजर ध्यान चंद खेल परिसर में आयोजित "वेंकटेश्वरा दशम दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री  संजय सिंह गंगवार, सांसद  कँवर सिंह तंवर, कुलाधिपति  सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ० राजीव त्यागी, भारतीय विश्विद्यालय संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ० डी०एस० चौहान,  हिम्स के चेयरमैन आचार्य डॉ० मनीष, कुलपति प्रो० कृष्ण कान्त दवे आदि ने "दीक्षान्त शोभा यात्रा के शुभ आरम्भ से की I  एनसीसी  कैडेट्स एवं २८वी वाहिनी के पी ए सी के जवानो ने बैंड पर राष्ट्रिय गीत की धुन पर परेड को सलामी दी।  

amroha news
श्री वेंकटेश्वरा विश्विद्यालय में छात्रा को मेडल देते अतिथि।


अपने सम्बोधन में कुलाधिपति डॉ० सुधीर गिरी ने कहा की आप सभी उपाधि प्राप्त करने वाले मेधावियों को बहुत -बहुत शुभकामनाऐं देता हूँ, उससे भी अधिक में हृदय की गहराईयों से आपके अभिभावकों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस विश्वविद्यालय पर विश्वास जताते हुए अपने बच्चों को यंहा उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा।  आज दीक्षान्त समारोह में गुरु दक्षिणा के रूप में,  मैं आपसे मांगता हूँ की आप अपने अपने कार्य छेत्रों में शानदार काम करते हुए इस विश्विद्यालय अपने परिवार, समाज, प्रदेश एवं  राष्ट्र के विकास में अपना सर्वोच्च योगदान देंगे आप अन्तोदय तक लोगो  को मदद  पहुंचने का काम करेंगे तभी सही मांयने में आप की शिक्षा दीक्षा सफल मानी जायेगी ।


प्रतिकुलाधिपति डॉ० राजीव त्यागी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा की आप सभी होनहार भीड़ से अलग हटकर स्वयं की पहचान  स्थापित करें, आप कौशल विकास, सही समय प्रबंधन एवं सकारात्मक नजरिये के साथ विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए आगे बड़े, यकीं मानिये सफलता आपके कदमों में होंगी।  

विश्विद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ०) कृष्ण कान्त दवे ने विश्विद्यालय  की प्रगति आख्या प्रस्तुत कर पिछले पांच वर्षों में विश्विद्यालय द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के छेत्र में किये गए शानदार कार्यों के बारे में विस्तार से बताय।  इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुल गीत का विमोचन हुवा एवं विश्विदयाल की पत्रिका "सृजन" का भी अनावरण हुआ।  इस अवसर पर विश्विदयाल के और से कस्तूरबा गाँधी प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को पुस्तकें भेंट की गयीं एवं १२० आंगन वाड़ी कार्यकत्रियों को जिला प्रशाशन के साथ आंगनवाड़ी किट भेंट की गयी।  


दिशांत समारोह के अवसर पर शिक्षक विधायक  हरी सिंह ढिल्लो हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खडगवंशी, डीएम  राजेश त्यागी एस पी कुंवर अनुपम सिंह प्रो० वी पी एस आरोरा, आचार्य सुमेदा दीदी, डॉ० मधु चतुर्वेदी डॉ० नवल वर्मा, शुभम चौधरी, डॉ० राजेश सिंह, डॉ० वी एन झा डॉ० आषुतोष सिंह, डॉ० योगेश्वर शर्मा, डॉ एस एन शाहू, डॉ० टी पी सिंह, डॉ- ऐना ब्राउन, डॉ दिव्या गिरधर, डॉ० ज्योति सिंह, डॉ० नीतू पंवार, डॉ० स्नेह लता, डॉ० शिप्ली रैना, रिंकी शर्मा, विकास भाटिया , अरुण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानिया, मेरठ परिसर निदेशक डॉ० प्रताप सिंह, मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।  
 

From Around the web