Amroha News , महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न से निपटने की दी जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र  एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश सिंह  के  विकास भवन, सभागार में घरेलू हिंसा व कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013 पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 
amroha news

Photo Credit: jynews

Jagruk Youth News, 9 october 2024-Amroha News ,  अमरोहा।  जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरोहा राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत जनपद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र  एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश सिंह  के  विकास भवन, सभागार में घरेलू हिंसा व कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013 पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि यौन उत्पीड़न की शिकायत पीड़ित महिला आंतरिक शिकायत समिति (प्ब्ब्) को तीन महीने के अंदर शिकायत दर्ज करा सकती है। है। कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और अन्य तरह के उत्पीड़न से निपटने की भी जानकारी दी गयी।

यौन उत्पीड़न किसी व्यक्ति के खिलाफ यौन आधारित अनुचित व्यवहार करना है। इसमें किसी की सहमति के बिना यौन टिप्पणी करना, अनुचित स्पर्श करना या किसी भी तरह से यौन संबंध की मांग करता, के स्थिति में महिलाये आंतरिक शिकायत समिति व स्थानीय शिकायत समिति में शिकायत कर सकती है। इस आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कार्यक्रम के अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें- 

Budh Nakshatra Gochar : इन राशियों की अचानक पलटेगी किस्मत, बढ़ेगा बैंक बैलेंस

Saving Schemes : महिलाएं करें 100 रुपये की सेविंग, सरकार देगी लाखों

बाप रे बाप अचानक इतना महंगा हुआ टमाटर

From Around the web