Amroha News : अमरोहा में अवैध खनन को चलाया अभियान
Jagruk Youth News, Amroha, 27 September 2024,अमरोहा। जनपद अमरोहा में अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के विशेष निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बृजेश कुमार त्रिपाठी जी के पर्यवेक्षण में 01 टैक्टर ( संख्या यू०पी० 23 ए०एच० 1696) को ढ्योढी वाजिदपुर से अवैध खनन में पकड़कर थाना डिडौली की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। उक्त वाहन से 25000/- (पच्चीस हजार रूपये ) की राजस्व की वसूली की गई है ।
इसी प्रकार विगत तीन दिनों में 01 ट्रक (संख्या यू०पी० 23 ए०टी० 0075) तथा 03 टैक्टर ( संख्या यू०पी० 84 क्यू० 5263, यू०पी० 23 ए०एच० 6973 व यू०पी० 23 वाई 9463 ) अवैध खनन में पकड़े गये है। उक्त तीनों वाहनों से 1,13,650/- (एक लाख तेरह हजार छः सौ पचास) की राजस्व की वसूली की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद में कहीं भी अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो किसी भी स्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । इसके लिए प्रत्येक तहसील में टीम लगाकर सक्रिय रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
Written By Rohit Kumar journalist