Amroha News : पात्रों की सूची बनाकर दे ग्राम प्रधान मिलेंगा प्रधानमंत्री आवास व शौचालय

Amroha News : अमरोहा।  जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विकास खण्ड जोया सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण सर्वे-2024 के सम्बन्ध में जनपद के ग्राम प्रधानो एवं सचिवो की उन्मुखी करण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 
amroha dm

Photo Credit:

Amroha News : अमरोहा।  जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विकास खण्ड जोया सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण सर्वे-2024 के सम्बन्ध में जनपद के ग्राम प्रधानो एवं सचिवो की उन्मुखी करण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्ड ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पात्रता अपात्रता के संशोधित मानदंड के आधार पर नवीन सर्वे कर वंचित पात्र परिवारों का नाम जोड़े जाने के निर्देश दिये और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के इस सर्वे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। प्राथमिकता के साथ पात्रता-अपात्रता के चयन के जो मानदंड दिए गए हैं उसके अनुसार सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वंचित परिवारों को दिया जाए। कहा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में किसी भी अपात्र को सूची में नहीं सम्मिलित किया जाना चाहिए। 


        उन्होनें उपस्थित ग्राम प्रधानों को निर्देश देते हुये कहा कि ग्रामों में कोई भी पात्र घर से वंचित न रहे उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति पात्र है और उनको घर मिले यह पुण्य का काम है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रधान ईमानदारी से कार्य करें पक्ष या विपक्ष न देखकर जो भी गांव में पात्र उसको नाम जुड़वाएं और गांव में खुली बैठक करें वहां जानकारी दें कि कौन पात्रता की श्रेणी में आता है और कौन अपात्रता।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विरासत, अंश निर्धारण आदि से संबंधित चर्चा की और ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि गांव में इस प्रकार की समस्याओं को समाधान करने के लिए आगे आए और उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण के लिए कहा कि घर-घर बी0एल0ओ0 जाकर नए नाम जोड़ रहे हैं जो नाम जोड़ने हैं उन्हें सहयोग करें और जो काटने हैं उन्हें कटवाने में मदद करें यदि कोई बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर सर्वे नहीं कर रहा है तो उसकी सूचना उपलब्ध करायें।


   उन्होनें कहा कि पात्रों के चयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए पात्रता और अपात्रता का गंभीरता से ध्यान रखकर गुणवत्तापूर्ण सर्वे किया जाना चाहिए।  और पात्रता के जो मानदंड दिए गए हैं उनका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए ।
     जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस गांव में किसी के घर पर शौचालय नहीं है और पात्र हैं ग्राम प्रधान उनकी सूची उपलब्ध करा दें ताकि उनको शौचालय बनवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि जो पैसा गांव के विकास के लिए आ रहा है वह ग्राम प्रधान विकास कार्य में लगे और यह गांव में सुनिश्चित करें कि जल भराव या जल जमाव की स्थिति न हो।n  गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, ब्लॉक प्रमुख जुल्फिकार अली, जिला पंचायत राज अधिकारी पारूल सिसोदिया, खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल आदि सहित सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

From Around the web