Amroha News : गणपति बप्पा संस्कृतिक उत्सव में भक्ति गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति

Amroha News : श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर "गणपति बप्पा संस्कृतिक उत्सव" एवं बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट "फ्रेश बीट 2024" का शानदार आयोजन किया गया
 
amroha news

Amroha News : श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर "गणपति बप्पा संस्कृतिक उत्सव" एवं बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट "फ्रेश बीट 2024" का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड से आए सोनी म्यूजिक के मशहूर सिंगर मनोज वर्मा एवं इंडियन आइडल सीजन 5 की फाइनलिस्ट जबरदस्त सिंगर शायरा खान ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर शाम को यादगार बना दिया। इसी के साथ इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता बेंगलुरु के मशहूर डांस समूह "अर्थक्वेक" ने गणपति जी के भजनों एवं भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। 


"श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचंद खेल परिसर में आयोजित विशाल पंडाल में "गणपति बप्पा संस्कृति उत्सव एवं बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट्स फ्रेश बिट्स 2024 का शुभारंभ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रोफेसर (डॉ) कृष्णकांत दबे, सीईओ अजय श्रीवास्तव कुलसचिव पीयूष पांडे आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा एवं गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। 


"इसके बाद  बॉलीवुड के मशहूर डांस ग्रुप "अर्थक्वेक" ने "घर में पधारो गजानंद जी म्हारे घर में पधारो, एवं गणपति जी गणेश नु मनाइए सारे काम आप होवेगे, ज्वाला सी जलती है,एवं ओम गन गणपतए नमो नमः जैसे शानदार भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक जबरदस्त प्रस्तुतियां देकर पंडाल में उपस्थित सभी को झूमने  पर मजबूर कर दिया।


"गणपति उत्सव के बाद आयोजित बॉलीवुड नाइट "फ्रेश बीट 2024" में सोनी एवं टी सीरीज के मशहूर सिंगर मनोज वर्मा ने किशोर कुमार के एक से बढ़कर एक नगमो "तेरे जैसा यार कहां", "ओ हंसिनी मेरी हंसिनी", परदेसिया यह सच है पिया सब कहते हैं तूने मेरा दिल ले लिया, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और जुबा पर आज दिल की बात आ गई, जैसे शानदार दो दर्जन से अधिक गीतों पर प्रस्तुतियां देकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को पंडाल के सामने आगे लाकर  डांस करने के लिए मजबूर किया कर दिया।

इसके साथ-साथ ही इंडियन आईडल सीजन 5 की फाइनललिस्ट मशहूर बॉलीवुड सिंगर सारा खान ने  स्टेज पर आते ही "सावन में लग गई आग,  मैं तो तेरी तो मैं तो तेरी हो गई सजन मेरे सतरंगिया, दिल करे मैं तो भांगरे विच तेरे नाल नाचना, जैसे एक से एक बढ़कर शानदार बॉलीवुड गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देखकर समा बांध दिया। 


"इस अवसर पर डीन एकेडमीक डॉ संजीव भट्ट, डॉ राजेश सिंह, अरुण गोस्वामी, एसएस बघेल, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा समेत हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन/ एंकरिंग मशहूर बॉलीवुड एंकर एवं एक्टर मायरा गुप्ता ने की।

From Around the web