Amroha News : श्री वेंकटेशरा यूनिवर्सिटी में राज्यपाल के आगमन को लेकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Amroha News :  अमरोहा। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा दिनांक 06 सितंबर 2024 को जनपद अमरोहा में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के श्री वेंकटेशरा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किये
 
amroha news

Photo Credit: jagruk youth news

Amroha News :  अमरोहा। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा दिनांक 06 सितंबर 2024 को जनपद अमरोहा में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के श्री वेंकटेशरा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किये जाने सम्बन्धी प्रस्तावित  कार्यक्रम के दृष्टि गत मौके पर जाकर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह की उपस्थिति में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।

 

इस अवसर पर जिला अधिकारी ने हेलीपैड ,मुख्य कार्यक्रम स्थल , वाहन पार्किंग स्थल , सहित अन्य आवश्यक स्थल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये ।

 

जिलाधिकारी ने पूरे कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक जगह पर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने वेंकटेश्वरा विश्विद्यालय से  राजीव त्यागी जी से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों जनप्रतिनिधियों सहित अन्य प्रतिभाग करने वाले अतिथियों से की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी  अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार उपजिलाधिकारी धनौरा क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव   सहित अन्य अधिकारी एवं वेंकटेशरा यूनिवर्सिटी से  राजीव त्यागी जी उपस्थित रहे।

From Around the web