Amroha News : खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
Amroha News : अमरोहा। जनपद अमरोहा में ज़िला खो खो एसोसिएशन अमरोहा एवं क्रीड़ा भारती के सौजन्य से जूनियर खो खो एसोसिएशन बालक/बालिका आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन/शुभारंभ ज़िला अमरोहा के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र और ज़िला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी जी ने किया।
इस प्रतियोगिता का संयोजकर्ता केस्केड इंटरनेशनल स्कूल बीबरा खुर्द रहा। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग से छः विद्यालयों ने प्रतिभाग किया-संविलियन विद्यालय रायपुर शहजादपुर,उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलसा, प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर कला, इंटरमीडिएट कॉलेज जमना ख़ास, केस्केड इंटरनेशनल स्कूल, हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल अमरोहा।
बालिका वर्ग में कुल आठ विद्यालयों ने प्रतिभाग किया- संविलियन विद्यालय रायपुर शहजादपुर,उच्च प्राथमिक विद्यालय पप्सरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलसा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर, प्राथमिक विद्यालय मक़सूदपुर नवादा, कस्तूरबा जोया, कस्तूरबा नगर अमरोहा, LSA अमरोहा।
बालक वर्ग में प्रथम मैच प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर व इंटरमीडिएट जमना ख़ास में रहा जिसमें 21-08 से प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर ने बढ़त बनाई ।
दूसरा मुक़ाबला उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलसा व हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में रहा जिसमें कैलसा ने विजय प्राप्त की।
तीसरा मैच संविलियन विद्यालय रायपुर शहजादपुर व केस्केड स्कूल के बीच हुआ जिसमें केस्केड 08-06 से विजयी रहा।
चौथा मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलसा व उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर के बीच खेला गया। जिसमें मिठनपुर विजयी रही।
फाइनल मैच में उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर व केस्केड इंटरनेशनल के बीच मुक़ाबला हुआ। जिसमें केस्केड इंटरनेशनल स्कूल ने 18-10 से उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर को मात देकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
बालिका वर्ग में प्रथम मैच कस्तूरबा जोया व LSA के बीच खेला गया। जिसमें कस्तूरबा ने 8-4 से बढ़त बनाई और मैच के अगले पढ़ाव में प्रवेश किया।
दूसरा मैच प्राथमिक विद्यालय मक़सूदपुर नवादा व कस्तूरबा नगर अमरोहा के बीच खेला गया जिसमें कस्तूरबा नगर अमरोहा ने 12-03 की बढ़त बनाई।
तीसरा मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलसा व उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर के बीच खेला गया जिसमें मीठनपुर 09-05 से विजयी होकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।
चौथा मैच उच्च प्राथमिक विद्यालय पप्सरा व संविलियन विद्यालय रायपुर शहजादपुर के बीच खेला गया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय पप्सरा ने 02-01 से बढ़त बनाकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।
पहला सेमीफ़ाइनल मिठनपुर व कस्तूरबा जोया के बीच में खेला गया । जिसमें मिठनपुर ने 02-01 से बढ़त बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफ़ाइनल उच्च प्राथमिक विद्यालय पप्सरा व कस्तूरबा नगर के बीच में खेला गया। जिसमें कस्तूरबा नगर ने विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच का मुक़ाबला उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनपुर व कस्तूरबा नगर के बीच हुआ जिसमे बारिश होने के कारण दोनों टीमो को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता का समापन अपर ज़िला अधिकारी माया शंकर एवं देशकांत त्यागी जी के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में मुकुल जाटलान संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश खो खो संघ ,नागेंद्र प्रताप सिंह क्रीड़ा भारती सह मंत्री मेरठ प्रांत( राष्ट्रीय खिलाड़ी कुश्ती),केसकेड स्कूल अध्यक्ष-परमजीत सिंह, नरेश चिकारा खो खो संघ अमरोहा मैनेजर-सुनील चौहान जी, प्रधानाचार्य- जी॰ पी॰ शर्मा, कोच- शूरवीर सिंह त्यागी, गगन राज त्यागी,देवेंद्र सिंह, सचिन चौधरी, विजेंद्र सिंह, साक्षी तोमर, जयदीप सिंह , सचिन चौधरी वर्षा गुप्ता, लखेंद्र सिंह, मनोरम शर्मा, संगीता, इंदुबाला , लखेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।प्रतियोगिता का सफल संचालन सचिव पुरुजीत सिंह ने किया।