Amroha News : शिक्षक एक बेहतर राष्ट्र निर्माता : रामवीर ​​​​​​​

Amroha News : अमरोहा। जनपद अमरोहा के विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर महान शिक्षाविद देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया।
 
amroha news

Amroha News : अमरोहा। जनपद अमरोहा के विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर महान शिक्षाविद देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया गया।और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गये।

   इस अवसर पर बोलते हुए प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर के प्रधानाध्यापक और प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माता होता है।वह ज्ञान के साथ-साथ अनुशासन का पाठ भी पढ़ाता है। शिक्षक सदैव राष्ट्र की एकता और मजबूती के लिए छात्र छात्राओं में नवीन ऊर्जा का संचार करता है।

एक शिष्य के रूप में हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।शिक्षक हमेशा अंधकार से उजाले की तरफ ले जाने वाला होता है। माता-पिता के बाद यदि इस संसार में कोई पूजनीय है तो वह शिक्षक ही हैं।हम सभी के जीवन में सफलता के पीछे एक शिक्षक का हाथ होता है, जो हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

शिक्षक उस मोमबत्ती की तरह होते हैं,जो खुद को जलाकर अपने शिष्यों की जिंदगी रोशन कर देते हैं। इस अवसर पर संकुल शिक्षक करनपाल, संजय सिंह,मदनपाल, अजय सागर, मनीष कुमार, रेनू कंसल,विलेश चौहान, राजकुमार, इन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

From Around the web