Amroha News : द आर्यंस स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

Amroha News : अमरोहा। अमरोहा के अग्रणी शिक्षण संस्थान द आर्यन्स स्कूल जोया में आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस को बड़े ही धूमधाम से बनाया गया
 
amroha news

Photo Credit:

Amroha News : अमरोहा। अमरोहा के अग्रणी शिक्षण संस्थान द आर्यन्स स्कूल जोया में आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस को बड़े ही धूमधाम से बनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वि‌द्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह और अनिल कुमार व निदेशक अमन लिह व गौरव चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर गुरु वंदना के साथ हुआ। विभिन्न खेल, नाटक, हास्यास्पद नृत्य तथा पंजाबी मेशष आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसमे नंदनी, याक्षी, स्वरना, आयुषी, शिवांगी, आलिया, लावन्या, आराध्या, दिशा आदि छात्राओं ने गुरु वंदना की प्रस्तुति दी। राशि, अपूर्वा, प्राची, शुभ, मृत्युंजय, रजत आदि छात्र छात्राओं ने शिक्षक बन अपनी रुचि के विषय का अध्यापन कार्य किया।

कार्यक्रम का संचालन भूमिका, अंशिका, नमन, रिनी तथा शिवांक आदि छात्र छात्राओं ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने शिक्षक की महत्व बताले हुए कहा कि शिक्षक ने समाज को हमेशा ही सुधार कर एक नई दिशा दी है। शिक्षक ही हमारे अंदर समाज कल्याण की भावना जागृत करते है। एक साधारण मनुष्य को एक महान योद्धा बनाने से लेकर एक साधारण व्यक्ति को ज्ञानवान, आदर्श बनाने में शिक्षक का ही अहम योगदान है।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह अनिल कुमार सिंह निदेशक अमलात व गौरव चौधरी ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार से प्रकाश की और अग्रसर होने का पर्व है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वि‌द्यालय की कोऑर्डिनेटर शालिनी भार‌द्वाज धीरज चौधरी सुनीता चौधरी वह चांदनी बत्रा तथा समस्त स्टाफ सुमित चौधरी अजीत सिंह अखिल विनीत शर्मा ममता प्रेरित,कुमुद, अनिल, संतोष, मॉरिस, मरियम आदि सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।

From Around the web