Amroha News : अमरोहा में उत्साहा में दिखे वोटर कोई दुल्हा बनकर गया तो किसी ने ऐसे बनकर दिया वोट

 

अमरोहा। लोकसभा के चुनाव के दौरान जनपद में अलग-अलग रूप में वोटर दिखाई दिये। प्रत्याशी सहित विधायक, मोहम्मद शमी सहित नेताओं ने मतदान किया।

लोकसभा चुनाव के लिये नौगावां सादात के गांव अलीपुर कलां में पहले दूल्हे ने मतदान किया उसके बाद बारात लेकर गया। जिसकी चर्चा पूर दिन सोशल मीडियो पर होती रही।

लोकसभा चुनाव के लिय मोहम्मद शमी ने अपने गांव में जाकर मतदान किया। इनक साथ इन परिवार वाले भी मौजूद रहे।

गजरौजा के शिव इंटर कालेज में पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल, पूर्व चैरयनमैन अंशु नागपाल ने जारकर मतदान किया।

धनौरा विधानसभा के विधायक राजीव तरारा ने मतदान किया।

लोकसभा चुनाव के लिए सुबह से मतदान हो रहा है। पहले मतदान फिर सारे काम के नारे को सच साबित करते हुए किसान सबसे पहले बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। इसके बाद में खेतों में पहुंचकर कामकाज में जुट गए हैं। वहीं शहरें क्षेत्र में भी मतदान केंद्रों पर लाइनें देखने को मिली है। अमरोहा में वोटिंग को लेकर नए मतदाताओं में उत्साह दिखा। उन्होंने

From Around the web