Amroha News : जिधर भी देखो मुझे तू ही तू नजर आया...

*वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान की ओर से आयोजित "अखिल भारतीय कवि सम्मेलन" एवं "बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट्" का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश जफर अहमद, जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, वेंकटेश्वरा समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, सीडीओ अश्वनी मिश्रा, मुख्य मेला अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी माया शंकर यादव आदि ने मां गंगा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। 

 
amreoha news photo

Photo Credit:

Jagruk Youth News Desk, Amroha  , Written By: Mubarik Husain अमरोहा।  गंगा मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पूर्व संध्या पर श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय की ओर से "अखिल भारतीय कवि सम्मेलन" एवं "बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट" का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक पुलिस/ प्रशासनिक/ न्यायिक अधिकारियों के साथ तमाम जनप्रतिनिधियों समेत कई हजार श्रोताओं/ दर्शकों ने जमकर इस सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लिया। कवि सम्मेलन एवं बॉलीवुड नाइट्स की दीवानगी का आलम यह था कि शाम 6:00 बजे शुरु हुआ इस शानदार सांस्कृतिक आयोजन  सुबह 3:00 तक चला। 


*वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान की ओर से आयोजित "अखिल भारतीय कवि सम्मेलन" एवं "बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट्" का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश जफर अहमद, जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, वेंकटेश्वरा समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, सीडीओ अश्वनी मिश्रा, मुख्य मेला अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी माया शंकर यादव आदि ने मां गंगा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। 


इसके बाद शुरू हुई  "बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट" में मशहूर सा रे गा मा फीमेल प्लेबैक सिंगर निवेदिता नंदा एवं मशहूर टी सीरीज सिंगर मनोज वर्मा ने "अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी आपका क्या होगा जनाबे अली... और "ओ हंसिनी मेरी हंसिनी कहां उड़ चली.. तुमसे बढ़कर दुनिया में ना देखा कोई और जुबा पर आज दिल की बात आ गई..... तू माने या ना माने दिलदारा असते तेनु रब मानिया... समेत बॉलीवुड एवं पंजाबी गीतों पर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। 


*रात 10:00 बजे देश के विख्यात कवि डॉ दिनेश रघुवंशी के संचालन में शुरू हुए "अखिल भारतीय कवि सम्मेलन" में बरेली से आए देश केओज के बेहतरीन कवि डॉ राहुल अवस्थी ने "दाल ना गल पाएगी दुश्मन हाथ मारेंगे भारत के- चाले ना चल पाएंगे राफेल चलेंगे भारत के। प्राणों से प्यार है- यह देश हमारा है..... सुना कर सभी में जोश भर दिया। इसके बाद राजस्थान के दौसा से आई श्रृंगार रस की कवित्री सपना सोनी ने "जमीन पर चांद मेरे सामने उतर आया, जिसे निहार मेरे दिल में प्यार भर आया।  खुदा से तेरे सिवा और कुछ नहीं मांगा, जिधर भी देखो मुझे तू ही तू नजर आया..….सुना कर खूब वह वाही लूटी। कपिल शर्मा शो एवं लाफ्टर चैंपियन सीजन 2 के विजेता कानपुर से आए हेमंत पांडे ने राजनीति एवं प्रेम पर अपने शानदार व्यंग्य से सबको हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।

देश के महान कवि डॉ  दिनेश रघुवंशी ने किसानों एवं जवानों की पीड़ा कुछ यूं व्यक्त की... हमेशा तन गए आगे जो तोपों की दहानों के, कोई कीमत नहीं होती क्या प्राणों की जवानों के। बड़े लोगों की औलादे तो कैंडल मार्च करती है, जो अपने प्राण देते हैं वह बेटे हैं किसानों के.... सुनाकर सभी की आंखें नम कर दी। इसके साथ ही ओज के युवा कवि मोहित शौर्य, आगरा से आए हास्य कवि पवन आगरी, ओज के राहुल शर्मा स्थानीय कवि डॉ यतीन्द्र कटारिया, हास्य/ श्रृंगार की कवित्री ममता शर्मा आदि ने भी शानदार काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। 


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी, एसडीम विभा श्रीवास्तव, एसएस बघेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, अरुण गोस्वामी, संजीव राय मेरठ परिसर से डॉ प्रताप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Published By:Mubarik Husain

From Around the web